शुक्रवार, 8 अगस्त 2014

आधा नदी में

मैं आधा नदी में था
आधा उस से बाहर
आधा रेत  में फंसा था
एक शुतुरमुर्ग की तरह
आधा निकला था सर  मेरा  ऊपर

आधा चन्द्रमा बन गया था
तुम्हारे प्रेम में
शेष रह गया था अन्धकार में

आधा हवा में खुला था
आधा था अपने ही भीतर
 क़ैद था

आधी उम्मीद बचे थी तुमसे
आधी निराशा के बीच
मैं संपूर्ण जीना चाहता था
पर आधी उम्र में ही मर गया
जब तुम्हारा आधा  प्रेम  भी नहीं मिला
तो आधा ही दफनाया गया
मरने के बाद
आधा अपनी कब्र से बाहर निकल कर
अब भी छटपटाता रहता हूँ
तुमको पुकारता रहता हूँ .

विमल  कुमार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें