शनिवार, 30 अगस्त 2014

नया क़र्ज़

पहले से ही थे 
मुझ पर न जाने कितने तरह के क़र्ज़ 
अब मैं किसी और का फिर से 
कर्ज़दार हो गया हूँ.

मुश्किल है मेरे सामने कि
कैसे लौटा पाउँगा उसे 

चाँद से लेकर तारों तक 
नदियों से लेकर पेड़ों तक 
धूप से लेकर बारिश तक का क़र्ज़
रहा मुझ पर बचपन से
चुकता नहीं कर पाया उसे
बाप दादों का भी कोई क़र्ज़
कहाँ उतार पाया अब तक
अब एक और क़र्ज़ आ गया है
इस बुढ़ापे में मुझ पर

तुमने कहा है मुझ से बार बार
कि ये प्रेम एक उपहार है मुझको
तुम्हारी तरफ से
लेकिन पता नहीं क्यों
लगता है मुझ को
यह तुम्हारी तो तुम्हारी अनुकम्पा है मुझ पर
जिसने मरने पहले
एक बार फिर बना दिया है मुझको.
नए सिरे से तुम्हारा क़र्ज़ दार

ओह....इसकी बोझ तले
कैसे कर पाऊंगा मैं तुमको प्यार .

विमल कुमार

शुक्रवार, 29 अगस्त 2014

वो आये मगर इतिल्ला देकर

वो आये मगर इतिल्ला देकर----
वो आती है
हर किसी के जीवन में
पर बहुत चुपके से
बिना किसी को इतिल्ला किये
अचानक ही आ धमकती है
एक बिल्ली की तरह बरामदे में
कई बार कानो कान  खबर भी नहीं होती

कई बार अंदेशा होता है
कि वो आ रही है
पर उसके आने की तारीख
या समय भी  नहीं मालूम होता

वह रात में या दिन में
या अल्सुब्बह
कभी भी किसी वक़्त आ जाती है
कई बार वो नींद में ही जाती है
जब आती है
तो घर में पड़ोस में भी सुनायी पड़ती है
रूलाई
क्या वो ज़िन्दगी से डरती है
इसलिए आती है
 उसे दबोचने चुपचाप
हर दम
हर युग में
वो इसी तरह
आती है क्रूर तरीके से
आधुनिकता या
भूमंडलीकरण का
 उस पर आज तक असर नहीं हुआ  

मुझे उसके आने का भय नहीं
कोई गम भी नहीं
क्योंकि एक दिन तो उसे आना ही है
हमसबके जीवन में
मुझे बस एक ही शिकायत है
कि वो बता कर क्यों नहीं आती
हम उसके स्वागत का कुछ इंतजाम भी तो कर लेते
कुछ अपने काम निपटा लेते
कम से कम अपनी मेज़ साफ़ कर लेते
कुछ सब्जी ला देते घर के लिए
बिजली और टेलीफ़ोन का बिल जमा कर लेते
आये वो बेशक
पर आने से पहले मेरे दरवाज़े पर एक इश्तहार चिपका ले
कि मैं आ रही हूँया टेलीफ़ोन कर ले
या मुझे एक मेल ही भेज दे
या वो किसी से सन्देश ही भिजवा दे
उसके आने से पहले
 मैं थोड़ी अपनी ज़िन्दगी तो जी लूं
उसके साथ जाने से पहले
एक अछी सी  प्यारी सी नींद तो ले लूं.
एक ख्वाब तो देख लूं

मरने से पहले .

गुरुवार, 28 अगस्त 2014

लिख रहा हूँ इन दिनों अपने चाँद का इतिहास

लिख रहा हूँ इन दिनों अपने चाँद का एक इतिहास
---------------------------------------------------------------------------
मुझे नहीं चाहिए वो चाँद
जिसे अपने सौंदर्य को लेकर हो
इतना अभिमान
अपनी चांदनी पर हो जिसे
इतना अहंकार
मुझे तो ऐसा चाँद चाहिए था
जो हो भीतर से बहुत ही कोमल
विनम्र और इमानदार
और मिलनसार
जिसमे बची हो करुणा
और थोड़ी मनुष्यता
आँखों में एक गहरी पुकार

मुझे मालूम है
कि चाँद की कभी ऐसी फितरत नहीं
कि वो आग बबूला हो जाये किसी के सामने
वो इतना तुनक मिजाज़ भी नहीं रहा कभी
इतने गुस्से में मैंने उसे कभी देखा भी नहीं
वो तो कई बार मुझसे
प्यार में बहुत सलीके से मिलता भी रहा
उसने कई बार बंगाली मार्किट में
मेरे साथ गोलगप्पे भी खूब खाए मेरे साथ
हंसी के ठहाके भी लगाये उसने मेरे साथ
लेकिन सच पूछो तो
जब वो मुझस नाराज़ हो जाता है
मेरी तो फट के हाथ में आ जाती है
मैं चाँद का दर्द जाना चाहता हूँ
आखिर वो कौन सी घटना है
जिसने चाँद को आज ऐसा बना दिया
उसे एक पत्थर के टुकड़े में कर दिया तब्दील
उसकी आत्मा में ठोक दिया कोई कील

अब वो बात बात में हो जाता है चिडचिडा
मेरा चाँद तो ऐसा था नहीं
फिर वो क्यों आता है मेरे साथ इस तरह पेश
चाँद मुझसे दोस्ती न करे
मुझे अपना दुश्मन भी समझ ले
तो नहीं पड़ता कोई फर्क
मुझे तो चाँद का इतिहास लिखना है अपने समय में
इतिहास लिखते हुए अपने पूर्वाग्रहों से लड़ना पड़ेगा मुझे
चाँद का एक लंबा इंटरव्यू भी लेना होगा
एक सच्चे इतिहासकार के नाते
मुझे अपनी असहमतियां भी जतनी होंगी
उसकी खूबियों की तारीफ भी करनी होगी मुझे
और ये भी बताना होगा मुझे
आखिर कौन से दवाब काम कर रहे थे अपने युग के उसपर
आखिर वो क्यों नाराज़ हो जाता था
जोर जोर से चिल्लाने लगता था

क्या मैं चाँद को समझ नहीं पाया अब तक
जनता हूँ कई बार इतिहास भी लिखा जाता है गलत
कई बार इतिहासकार आरोपित करता है खुद को
मैं किस तरह लिख पाउँगा एक तटस्थ इतिहास
भले ही उसके द्वारा ठुकरा दिया गया हूँ
उसने मुझे संवाद भी बंद कर दिया है
मुझे भी चाँद को एक मनुष्य के रूप में भी देखना हो गा
जिस तरह मनुष्य की एक सीमा होती है
उसकी भी होती है
वो भी बंधा है अपने युग से
चाँद भी मजबूर है
और लाचार गुरुत्वाकर्षण के नियमों से बंधा हुआ
आसमान में तारों के बीच लटका
चाहकर भी वो नीचे उतर नहीं पाया कभी धरती को बाँहों में भरने
वो एक तारे को भी नहीं चूम पाया अपने जीवन में

उसके इतिहास को लिखते हुए

मुझे भी चाँद के साथ रात में डूब जाना होगा
तभी जान पाउँगा उसका दर्द
बिना दर्द को जाने कभी भी नहीं लिखा जा सकता
किसी चीज़ का एक सच्चा इतिहास.

विमल कुमार

चाँद का इतिहास

लिख रहा हूँ इन दिनों अपने चाँद का एक इतिहास
---------------------------------------------------------------------------
मुझे नहीं चाहिए वो चाँद
जिसे अपने सौंदर्य को लेकर हो
इतना अभिमान
अपनी चांदनी पर हो जिसे
इतना अहंकार
मुझे तो ऐसा चाँद चाहिए था
जो हो भीतर से बहुत ही कोमल
विनम्र और इमानदार
और मिलनसार
जिसमे बची हो करुणा
और थोड़ी मनुष्यता
आँखों में एक गहरी पुकार

मुझे मालूम है
कि चाँद की कभी ऐसी फितरत नहीं
कि वो आग बबूला हो जाये किसी के सामने
वो इतना तुनक मिजाज़ भी नहीं रहा कभी
इतने गुस्से में मैंने उसे कभी देखा भी नहीं
वो तो कई बार मुझसे
प्यार में बहुत सलीके से मिलता भी रहा
उसने कई बार बंगाली मार्किट में
मेरे साथ गोलगप्पे भी खूब खाए मेरे साथ
हंसी के ठहाके भी लगाये उसने मेरे साथ
लेकिन सच पूछो तो
जब वो मुझस नाराज़ हो जाता है
मेरी तो फट के हाथ में आ जाती है
मैं चाँद का दर्द जाना चाहता हूँ
आखिर वो कौन सी घटना है
जिसने चाँद को आज ऐसा बना दिया
उसे एक पत्थर के टुकड़े में कर दिया तब्दील
उसकी आत्मा में ठोक दिया कोई कील

अब वो बात बात में हो जाता है चिडचिडा
मेरा चाँद तो ऐसा था नहीं
फिर वो क्यों आता है मेरे साथ इस तरह पेश
चाँद मुझसे दोस्ती न करे
मुझे अपना दुश्मन भी समझ ले
तो नहीं पड़ता कोई फर्क
मुझे तो चाँद का इतिहास लिखना है अपने समय में
इतिहास लिखते हुए अपने पूर्वाग्रहों से लड़ना पड़ेगा मुझे
चाँद का एक लंबा इंटरव्यू भी लेना होगा
एक सच्चे इतिहासकार के नाते
मुझे अपनी असहमतियां भी जतनी होंगी
उसकी खूबियों की तारीफ भी करनी होगी मुझे
और ये भी बताना होगा मुझे
आखिर कौन से दवाब काम कर रहे थे अपने युग के उसपर
आखिर वो क्यों नाराज़ हो जाता था
जोर जोर से चिल्लाने लगता था

क्या मैं चाँद को समझ नहीं पाया अब तक
जनता हूँ कई बार इतिहास भी लिखा जाता है गलत
कई बार इतिहासकार आरोपित करता है खुद को
मैं किस तरह लिख पाउँगा एक तटस्थ इतिहास
भले ही उसके द्वारा ठुकरा दिया गया हूँ
उसने मुझे संवाद भी बंद कर दिया है
मुझे भी चाँद को एक मनुष्य के रूप में भी देखना हो गा
जिस तरह मनुष्य की एक सीमा होती है
उसकी भी होती है
वो भी बंधा है अपने युग से
चाँद भी मजबूर है
और लाचार गुरुत्वाकर्षण के नियमों से बंधा हुआ
आसमान में तारों के बीच लटका
चाहकर भी वो नीचे उतर नहीं पाया कभी धरती को बाँहों में भरने
वो एक तारे को भी नहीं चूम पाया अपने जीवन में

उसके इतिहास को लिखते हुए

मुझे भी चाँद के साथ रात में डूब जाना होगा
तभी जान पाउँगा उसका दर्द
बिना दर्द को जाने कभी भी नहीं लिखा जा सकता
किसी चीज़ का एक सच्चा इतिहास.

विमल कुमार

बुधवार, 20 अगस्त 2014

प्रेम परिभाषा

मैं तुमसे प्रेम नहीं कर रहा था
मैं तो दरअसल सिर्फ ये बता रहा था
क्या है मेरे प्रेम की परिभाषा
क्या है उसकी शैली
 क्या है उसकी भाषा
कितना अलग है वो
अपने प्रचलित अर्थों में
कितना भिन्न
अपनी रूढ़ियों से

मैं तुमसे प्रेम नहीं कर रहा था
मैं तो बस एक कागज़ पर
 उसका नक्सा खींच रहा था
जिसे बार मिटा रहा था
अपने समय में बरसात का पानी
मैं तो उस नक्से पर जमी धूल ही अब तक हटा रहा था
इस तरह मैं एक नया प्रयोग कर रहा था
अपने समाज में

मैं तुमसे प्रेम कहाँ कर रहा था
मैं तो तुमसे मिलकर
 जीवन का नया आविष्कार कर रहा था
जिसका दम अँधेरे में रोज घुट ता जा रहा था

मैं तुमसे प्यार कहाँ कर रहा था
मैं तो सिर्फ अपने दौर की  एक कविता ही लिख रहा था
 जो आजतक  लिखी नहीं गयी मुझ से .
इतने साल सुबह सुबह लिखने के बाद भी

विमल कुमार .

मंगलवार, 19 अगस्त 2014

कितने सपने

कितने सपने

मैं कोहरे में ही तुमसे प्यार करना चाहता था
पर इतना घना कोह्ररा है चारो तरफ
कि तुमसे प्यार नहीं कर सका

मैं तुम्हे अँधेरे में ही प्यार करना चाहता था
पर इतना अन्धेरा है शहर में
कि मैं तुम्हे अँधेरे में भी प्यार नहीं कर सका

मैं तुम्हे अब रौशनी में ही प्यार करना चाहता हूँ
पर अब रौशनी भी कहाँ रही
सिर्फ एक चकाचौंध है चारों तरफ

अब अपनी माचिस जला रहा हूँ
कि उसकी तीली की रौशनी में तुम्हे प्यार कर सकूं
और देख सकूं
कि तुम्हारी आँखों में बचे हैं
अब कितने सपने .........

विमल कुमार

रविवार, 17 अगस्त 2014

मेरी शाम

  1. मेरी शाम वो नहीं थी
    जो तुम्हारी शाम है

    मेरा चाँद भी वह नहीं
    जो तुम्हारा चाँद है

    बहुत फर्क है
    तुम्हारे आसमान
    और मेरे आसमान में

    तब कैसे हो सकता है
    तुम्हारा खूबसूरत अहसास
    मेरे अहसास की तरह

    बहुत कोशिश की
    बन जाये
    दो जिस्म एक जान
    दो दृष्टि
    एक दृष्टि

    दो पेड़ आपस में मिल जाएँ भी
    तो एक पेड़ नहीं हो सकते

    कभी नहीं देखा दो फूलों को
    एक फूल बनते हुए .

    दो रेलगाड़ियों को
    आमने सामने
    एक पटरी पर चलते हुए.

    विमल कुमार .

अगर तुम्हारे पास शब्द नहीं हों

  1. अगर नहीं है तुम्हारे पास कोई शब्द
    तो तुम ले सकती हो मुझ से उधार

    यहाँ तक कि उसके अर्थ भी ले सकती हो
    जब तुम्हे जीवन का नहीं मिल रहा कोई अर्थ

    और बहुत कुछ उधार ले सकती हो
    मसलन मेरी सांस
    जब तुम्हे साँस लेने में हो रही हो तकलीफ
    मुझ से मेरी शाम भी ले सकती हो उधार 
    जब तुम्हारी शाम हो गयी हो इन दिनों बहुत उदास

    मुझसे मेरा आसमान भी ले सकती हो
    तुम्हारे आसमान में हो गया हो जब कोई सूराख

    तुम चाहो तो मेरा चाँद भी ले सकती हो उधार
    जब तुम्हारा चाँद
    पडी गया हो बीमार
    मेरे स्वप्न भी ले सकती हो जब वे टूट गए हों
    अगर तुम पहुँच गयी हो मृत्युके निकट
    तो मेरा शेष जीवन भी ले सकती हो

    तुम बहुत कुछ ले सकती हो उधार मुझसे
    बिना लौटाऐ
    भले ही तुम
    मुझसे करो
    या न करो प्यार

    मुझे बस इस बात की खुशी है
    मैं तुम्हारे बुरे दिनी में
    कोई काम तो आ सका
    मेरे लिए तो
    बस यही है मेरा प्यार .

    विमल कुमार
    • Vimal Kumar

उधार

  1. अगर नहीं है तुम्हारे पास कोई शब्द
    तो तुम ले सकती हो मुझ से उधार

    यहाँ तक कि उसके अर्थ भी ले सकती हो
    जब तुम्हे जीवन का नहीं मिल रहा कोई अर्थ

    और बहुत कुछ उधार ले सकती हो
    मसलन मेरी सांस
    जब तुम्हे साँस लेने में हो रही हो तकलीफ
    मुझ से मेरी शाम भी ले सकती हो उधार 
    जब तुम्हारी शाम हो गयी हो इन दिनों बहुत उदास

    मुझसे मेरा आसमान भी ले सकती हो
    तुम्हारे आसमान में हो गया हो जब कोई सूराख

    तुम चाहो तो मेरा चाँद भी ले सकती हो उधार
    जब तुम्हारा चाँद
    पडी गया हो बीमार
    मेरे स्वप्न भी ले सकती हो जब वे टूट गए हों
    अगर तुम पहुँच गयी हो मृत्युके निकट
    तो मेरा शेष जीवन भी ले सकती हो

    तुम बहुत कुछ ले सकती हो उधार मुझसे
    बिना लौटाऐ
    भले ही तुम
    मुझसे करो
    या न करो प्यार

    मुझे बस इस बात की खुशी है
    मैं तुम्हारे बुरे दिनी में
    कोई काम तो आ सका
    मेरे लिए तो
    बस यही है मेरा प्यार .

    विमल कुमार
    LikeLike ·  · Promote · 
  2. मेरी शाम वो नहीं थी
    जो तुम्हारी शाम है

    मेरा चाँद भी वह नहीं
    जो तुम्हारा चाँद है

    बहुत फर्क है
    तुम्हारे आसमान
    और मेरे आसमान में
    ...
     S