यही है मेरे प्रेम का रंग
सारे रंगों से अलग
अफ़सोस की बात है
तुम इसे पसंद नहीं कर पायी अब तक
क्योंकि अलग है इसका रंग आसमान से
पत्तों के रंग से भी अलग
धुप और हवा और इन्द्रधनुष के रंग से अलग
और उन तमाम रंगों से भी
जो तुम देखती आयी हो अबतक अपने जीवन में
सारे रंगों से अलग
अफ़सोस की बात है
तुम इसे पसंद नहीं कर पायी अब तक
क्योंकि अलग है इसका रंग आसमान से
पत्तों के रंग से भी अलग
धुप और हवा और इन्द्रधनुष के रंग से अलग
और उन तमाम रंगों से भी
जो तुम देखती आयी हो अबतक अपने जीवन में
यही है मेरे प्यार का रंग
तुम्हारी आँखों में बसे अनगिनत रंगों से अलग
तुम्हारे सपनो के रंग से नहीं मिलता जुलता पूरी तरह
अलग तुम्हारी इच्छाओं और कामनाओं से
तुम्हारी आँखों में बसे अनगिनत रंगों से अलग
तुम्हारे सपनो के रंग से नहीं मिलता जुलता पूरी तरह
अलग तुम्हारी इच्छाओं और कामनाओं से
मुझे मालूम है
तुम मेरे रंगों के सहारे नहीं जी पाओगे ये कठिन जिन्दगी
इस दुनिया में
ये एक बहुत शांत रंग है
जो तुम्हे ज़माने की शोर से अलग दिखेगा
ये शोख और चटख तो कतई नहीं है
इस रंग का सारा सौंदर्य ही
छिपा है इसके भीतर
जो तुम्हे ऊपर से दिखाई नहीं देगा
तुम मेरे रंगों के सहारे नहीं जी पाओगे ये कठिन जिन्दगी
इस दुनिया में
ये एक बहुत शांत रंग है
जो तुम्हे ज़माने की शोर से अलग दिखेगा
ये शोख और चटख तो कतई नहीं है
इस रंग का सारा सौंदर्य ही
छिपा है इसके भीतर
जो तुम्हे ऊपर से दिखाई नहीं देगा
तुमने कभी सोचा भी नहीं होगा
इस तरह का कोई रंग भी होता है
इतना अकल्पनीय
इतना अवर्णनीय
इस तरह का कोई रंग भी होता है
इतना अकल्पनीय
इतना अवर्णनीय
शायद इसलिए तुम चकित हो
थोडा बदहवास
और भयभीत
और सशकित भी
असंतुष्ट भी मुझ से
अब तो लगता है
जैसे थोडा नफरत भी भी करने लगी हो
तुमसे मेरा संवाद भी टूट चला है
अब
थोडा बदहवास
और भयभीत
और सशकित भी
असंतुष्ट भी मुझ से
अब तो लगता है
जैसे थोडा नफरत भी भी करने लगी हो
तुमसे मेरा संवाद भी टूट चला है
अब
मैं जनता हूँ
तुम्हे ये रंग कभी स्वीकार्य नहीं होगा
ये एक खरत नाक रंग है
तुम्हारे लिए असुविधाजनक भी
तुम अपने जीवन में दुसरे तरह के रंगों को देखने की आदी हो
अगर तुम्हे मेरा रंग पसंद नहीं आया तो मुझे तुमसे कोई शिकायत नहीं है
तुम्हे ये रंग कभी स्वीकार्य नहीं होगा
ये एक खरत नाक रंग है
तुम्हारे लिए असुविधाजनक भी
तुम अपने जीवन में दुसरे तरह के रंगों को देखने की आदी हो
अगर तुम्हे मेरा रंग पसंद नहीं आया तो मुझे तुमसे कोई शिकायत नहीं है
मुझे खुशी है
इस बात की
मैंने अपने प्यार का रंग
तुमसे मिलने के बाद ही बनाया है
इसमें थोडा मिलाया है मैंने तुम्हारा कुछ रंग भी
इसमें जोड़ा है तुम्हारा दुःख दर्द भी
तुम्हारे अनुभव भी
इस बात की
मैंने अपने प्यार का रंग
तुमसे मिलने के बाद ही बनाया है
इसमें थोडा मिलाया है मैंने तुम्हारा कुछ रंग भी
इसमें जोड़ा है तुम्हारा दुःख दर्द भी
तुम्हारे अनुभव भी
तुमसे मिलने का बाद ही
मैंने एक तरह से उसका अविष्कार किया है
अपने अनुभव का भी विस्तार किया है
खुद का परिष्कार किया है..
मैंने एक तरह से उसका अविष्कार किया है
अपने अनुभव का भी विस्तार किया है
खुद का परिष्कार किया है..
ये मेरा रंग तो है ही
तुम्हे भी है इस पर
उतना ही अधिकार
इसलिए सम्बन्ध टूट जाने पर भी
करता हूँ तुमसे
मैं उतना ही प्यार ..
उतना ही अधिकार
इसलिए सम्बन्ध टूट जाने पर भी
करता हूँ तुमसे
मैं उतना ही प्यार ..
विमल कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें