शनिवार, 26 जुलाई 2014

इस तरह नहीं मांगता तुमसे

अगर नहीं डूबी होती मेरी नाव समंदर में
नहीं फेंक दिया होता लहरों ने मुझे तट पर
नहीं काटा  गया होता मुझे
जंगल में एक पेड़ की तरह
नहीं उजाड़ा  गया होता
 दंगे में एक घर की तरह
फिर क्यों मांगता तुमसे इस तरह प्यार
जीने के लिए
अपनी बची खुची जिन्दगी  में

तुमसे कुछ नहीं सिर्फ अपने हिस्से का ही   चाहिए था प्रेम
जैसे
अपने हिस्से की सुबह
किसी नदी के किनारे
अपने हिस्से की शाम
चाहता हूँ पार्क में बैठ कर
अपने हिस्से की शाम
अपने हिस्से का चाँद
छत पर टहलते हुए.

अगर नहीं उडती धूल इतनी
नहीं होते इतने कांटे रस्ते में
इतने वियाबान शहर में
तो क्यों मांगता तुमसे थोडा सा प्रेम
ये जानते हुए कि ये मांगने की चीज़ नहीं है
इस संसार में

कितना कृतज्ञ हूँ
तुमसे पाकर ये प्रेम
मुझे तो सिर्फ अपने हिस्से की ज़िन्दगी चाहिए
तुम किसी और से भी कर सकती हो प्रेम
किसी और के साथ रहकर जी सकती हो
ये खूबसूरत ज़िन्दगी

मुझे तो सिर्फ अपने हिस्से का सुख चाहिए
तुम्हारे हिस्से का दुख लेकर
जो एक आसमान की तरह फैला हुआ है
यहाँ से वहां तक
तुम्हारी नींद में भी .

विमल कुमार .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें