अब बची है तुम्हारे पास
सिर्फ बारह घंटे की ज़िन्दगी
क्या क्या करोगी तुम
इन पलों में
किसको याद करोगी
किस को लिखोगी कोई चिठी
कहाँ जाओगी तुम घूमने
कितनी नीद करोगी पूरे
कितने सपने देखोगी
बारह घंटे में
कितनी दौड़ लगाओगी मैदानों में
कितनी सांस लोगी अपने सीने में
कितनी दूर तक पुकारोगी
किसी को आवाज़ लगा कर
कितने ज़ख्मों पर
कितने पैबंद जडोगी
कितने फूल खिलेंगे
कितने तारे चमकेंगे
कितना बरसेगा पानी
इन बारह घंटों में
कितने खूबसूरत
कितने कीमती हैं ये पल
जब बरामदे में बैठी हो मौत
तुम्हारा इंतज़ार करते
बारह घंटों से
कि कब हो जाये
कोई धमाका
कोई धुंआ
कोई लपट
घेर ले तुमको
और देखती रहे ये दुनिया
ये ज़ुल्म जो ख़त्म नहीं हो रहा है
सदियों से धरती पर
बारह घंटे में तुम्हे जन्म देना भी है
एक नयी ज़िन्दगी किसी को
सिर्फ बारह घंटे की ज़िन्दगी
क्या क्या करोगी तुम
इन पलों में
किसको याद करोगी
किस को लिखोगी कोई चिठी
कहाँ जाओगी तुम घूमने
कितनी नीद करोगी पूरे
कितने सपने देखोगी
बारह घंटे में
कितनी दौड़ लगाओगी मैदानों में
कितनी सांस लोगी अपने सीने में
कितनी दूर तक पुकारोगी
किसी को आवाज़ लगा कर
कितने ज़ख्मों पर
कितने पैबंद जडोगी
कितने फूल खिलेंगे
कितने तारे चमकेंगे
कितना बरसेगा पानी
इन बारह घंटों में
कितने खूबसूरत
कितने कीमती हैं ये पल
जब बरामदे में बैठी हो मौत
तुम्हारा इंतज़ार करते
बारह घंटों से
कि कब हो जाये
कोई धमाका
कोई धुंआ
कोई लपट
घेर ले तुमको
और देखती रहे ये दुनिया
ये ज़ुल्म जो ख़त्म नहीं हो रहा है
सदियों से धरती पर
बारह घंटे में तुम्हे जन्म देना भी है
एक नयी ज़िन्दगी किसी को
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें