कितने सुन्दर हैं ये रंग
तुम्हारी तस्वीरों में
जीवन के रंगों के बीच
कितनी मीठी है तुम्हारी आवाज़
कई आवाजों के बीच
कितने कोमल हैं ये हाथ
कई पत्तों के किनारे
कई सपने हैं तुम्हारी आँखों में
कई लोगों के सपने के भीतर
कई खुशबू भी है तुम्हारे अन्दर
कई जादू जगती हुई मुझे रातों में
लेकिन कई दुख भी है तुम्हारे पास
दुनिया में तमाम तरह के दुखों की तरह
कई आंसू भी हैं
कई नदियों के पानी की तरह
कई कहानी भी है
कई तरह की कहानियों की मानिंद
कई प्रश्न हैं,तुम्हारे मन में ,
नहीं जिनके उत्तर
कई सवालों की तरह
कई बार करता हूँ तुमसे प्यार
कई बार तुमसे झगड़कर
कई साल बीत गए इस तरह
कई पलों में जीकर
कई ज़ख्म भी हमने दुमको दिए
कई ज़ख्मों को सीकर
कई तरह की ज़िन्दगी है तुम्हारे पास
नहीं समझ सके हम
तुम्हारे साथ जीकर
विमल कुमार
तुम्हारी तस्वीरों में
जीवन के रंगों के बीच
कितनी मीठी है तुम्हारी आवाज़
कई आवाजों के बीच
कितने कोमल हैं ये हाथ
कई पत्तों के किनारे
कई सपने हैं तुम्हारी आँखों में
कई लोगों के सपने के भीतर
कई खुशबू भी है तुम्हारे अन्दर
कई जादू जगती हुई मुझे रातों में
लेकिन कई दुख भी है तुम्हारे पास
दुनिया में तमाम तरह के दुखों की तरह
कई आंसू भी हैं
कई नदियों के पानी की तरह
कई कहानी भी है
कई तरह की कहानियों की मानिंद
कई प्रश्न हैं,तुम्हारे मन में ,
नहीं जिनके उत्तर
कई सवालों की तरह
कई बार करता हूँ तुमसे प्यार
कई बार तुमसे झगड़कर
कई साल बीत गए इस तरह
कई पलों में जीकर
कई ज़ख्म भी हमने दुमको दिए
कई ज़ख्मों को सीकर
कई तरह की ज़िन्दगी है तुम्हारे पास
नहीं समझ सके हम
तुम्हारे साथ जीकर
विमल कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें