मंगलवार, 3 जून 2014

शोक सन्देश

सोचता हूँ जारी कर दूं अपना 

एक शोक सन्देश पहले ही 
पता नहीं तुम करोगे 
या नहीं 

ताकत के खेल में 
नहीं रहा कभी मै
नहीं कर सका किसी को उपकृत
जीवन में
कि वो करे मेरे लिए शोक
न ही किया ऐसा कोई काम
कि दुनिया रखे याद मुझे

पर शोक सन्देश जारी करना
क्या जरूरी है
जब मर जाते हैं
हजारों लोग बाढ़ में हर साल
भूकंप में दबकर

कौन जानता है उन्हें
कौन करता हैयाद
उनके नाम तो कोई बताता भी नहीं
कोई दिखाता भी नहीं
उनकी तस्वीर
बस लाशों की एक भीड़ सी दिखती है

इसलिए सोचता हूँ
त्याग दूं
शोक सन्देश का विचार

क्या बिना शोक के नहीं रह सकता जिंदा
मै इतिहास में
जब शोक सभाएं भी की जा रही हैं
प्रायोजित
बेशर्मी की हद तक .


विमल कुमार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें