सोमवार, 28 दिसंबर 2015

वह अभी भी जिंदा है

वह  आदमी  अभी  मरा नहीं है
जिसे हम  आज जला कर  लौटे हैं
अपने दोस्तों के साथ
डाक्टर  ने भले ही उसे मृत घोषित  कर दिया है
अस्पताल वालों ने एक प्रमाण पत्र  भी  जारी कर दिया है
उसके मरने का 
लेकिन  वो आदमी मरा नहीं है

घर आकर  जब खाना  खाना बैठा हूँ
कि वो चला आया है
 ज़िंदा होकर मेरे सामने
दरवाजा खोलकर  वे सीधे आया है मेरे कमरे में 
मुझे यकीन नहीं हो रहा है
क्या ये वही आदमी  है
 जिसे जलाया हमने चन्दन और घी में




वो आदमी मरा नहीं है
उसने मुझसे कहा कि वो फिर आयेगा
 मेरे  फ़ोन भी करेगा  मुझे
और जहाँ ज़ुल्म होगा
जहाँ अन्याय के विरुद्ध कोई  करेगा आवाज़  बुलंद
तो वो   चला आएगा
 जहाँ लड़ना होगा
तो वह झुकेगा नहीं

मुझे अभी भी लगता है
वो  आदमी मरा नहीं है
वो अब  हमारे सपनो में रोज आने लगा है
वो हर दरवाजा खटखटाने लगा   है
वो अँधेरे में एक चराग जलाने  लगा है 
फिर कैसे कह दूँ
कि वो आदमी मर गया है
जबकि चिता पर उसे धू धू  कर जलते देखा है मैंने

इसलिए मुझे लगता है
कि वो आदमी मरा नहीं है
उसकी पत्नी को फूट फूट कर रोते देखा है
उसके बच्चों को बिलखते देखा  है

उसकी  अस्थियों को गंगा नदी में प्रवाहित करने कल जा रहा हूँ  हरद्वार
उसकी शोक सभा  में आये हैं कई लोग
थोड़ी देर में वो आदमी भी आ गया है
जिसे हम जला कर आये हैं

वो आदमी जिंदा है अभी भी 
लेकिन दुनिया उसे मरा हुआ समझती है
इस संसार में कुछ लोग ऐसे जीते हैं
कि लगता है वे न जाने कब के मर चुके हैं 

लेकिन  कुछ लोग ऐसे मरते हैं
कि लगता है कि वे ज़िंदा हैं  
इसलिए अभी भी मुझे नहीं लगता
कि वो आदमी मर गया है
जो ऐसे शखस  से प्यार करता रहा
जिसे मैं भी आज भी बेहद प्यार करता हूँ चुपचाप
और ये बात  उसेता ज़िन्दगी मालूम भी न थी   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें