गुरुवार, 24 दिसंबर 2015

मेक इन इंडिया

बहुत खोज रहा हूँ
मैं भारत को
वो दिखाई नहीं देता अब जल्दी
अब चारों तरफ
इंडिया ही इण्डिया है
मेक इन इंडिया की गुफा से निकला ही था
कि सामने दिखाई पडी डिजिटल इंडिया की सुरंग
वहां से बाहर निकला
तो सामने था
चमचमाता हूँ थिंक इंडिया
पीछे गर्दन घुमाई
तो स्किल इंडिया मुस्करा रहा था
सामने गंदे नाले में
खिलखिला रहा था
क्लीन इंडिया
ठंढ में दुबका
बैठा झुगी में जो था 
उसे उजाड़ रहा था बुलडोजर
वही मेरा भारत था 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें