ये तस्वीर भेज दो जिसमे तुम बैठी हो एक चट्टान के पास
अगर नहीं भेज सकती हो तो
अपनी छाया ही भेज दो
जो मिल गयी आज शाम के साथ
अगर नहीं भेज सकती हो तो
अपनी छाया ही भेज दो
जो मिल गयी आज शाम के साथ
अगर तुम नहीं भेज सकती हो अपनी छाया
तो अपने क़दमों ही आहट ही भेज दो
तुम यह भी कह सकती हो
कि मैं अपनी आहट को कैसे भेजूं
तो अपने क़दमों ही आहट ही भेज दो
तुम यह भी कह सकती हो
कि मैं अपनी आहट को कैसे भेजूं
फिर तुम अपनी नींद का एक टुकडा ही भेज दो
मेरे पास किसी लिफाफे में बंद करके
मेरे पास किसी लिफाफे में बंद करके
अगर ये भी भेजना हो तुम्हारे लिए मुश्किल
तो तुम अपने स्वप्न ही भेज दो मेरे पास
लेकिन तुम्हे डर लगेगा
कि कहीं ये टूट न जाएँ भेजने पर
तो तुम अपने स्वप्न ही भेज दो मेरे पास
लेकिन तुम्हे डर लगेगा
कि कहीं ये टूट न जाएँ भेजने पर
कोई बात नहीं
तुम अपनी कुछ स्मृतियाँ ही भेज दो
ताकि मुझे दिलासा हो
कि कोई एक चीज़ है तुम्हारी दी हुई मेरे पास
अगर तुम्हे इन्हें भेजने में हो रही हो दिक्कत
तो बताना
तुम अपनी कुछ स्मृतियाँ ही भेज दो
ताकि मुझे दिलासा हो
कि कोई एक चीज़ है तुम्हारी दी हुई मेरे पास
अगर तुम्हे इन्हें भेजने में हो रही हो दिक्कत
तो बताना
मैं तुमसे कुछ भी नहीं कहूँगा भेजने को
मैं तो सिर्फ तुम्हे पुकारना चाहता हूँ
घाटियों में कि उसकी आवाज़ गूंजती रहे मेरे कानो में
इन्ही आवाजों के सहारे ही तो जी सका हूँ
अब तक यह ज़िन्दगी
मुझे मालूम है
मैं तो सिर्फ तुम्हे पुकारना चाहता हूँ
घाटियों में कि उसकी आवाज़ गूंजती रहे मेरे कानो में
इन्ही आवाजों के सहारे ही तो जी सका हूँ
अब तक यह ज़िन्दगी
मुझे मालूम है
तुम इतनी दूर हो
कि मेरी आवाज़ भी तुम्हे सुनायी नहीं देंगी
तुम खुद भी ज़िन्दगी की जद्दो जहद में फंसी हो
मैं भी तुम्हे इतनी दूर से वो सब कुछ देना चाहता हूँ
जो पास रहकर भी तुम्हे नहीं दे सका
और अगर दिया भी होगा
तो तुमने नहीं पहचाना होगा
वही था मेरा प्यार
आसमान पर टिमटिमाता हुआ
सुदूर एक तारे की तरह
जो ठीक ठीक दिखाई नहीं देता
नंगी आँखों से
कि मेरी आवाज़ भी तुम्हे सुनायी नहीं देंगी
तुम खुद भी ज़िन्दगी की जद्दो जहद में फंसी हो
मैं भी तुम्हे इतनी दूर से वो सब कुछ देना चाहता हूँ
जो पास रहकर भी तुम्हे नहीं दे सका
और अगर दिया भी होगा
तो तुमने नहीं पहचाना होगा
वही था मेरा प्यार
आसमान पर टिमटिमाता हुआ
सुदूर एक तारे की तरह
जो ठीक ठीक दिखाई नहीं देता
नंगी आँखों से
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें