वे सभी नकाबपोश थे
पर खुद को पाक साफ़ बताते थे
पर खुद को पाक साफ़ बताते थे
वे लगभग हर दिन
एक दूसरे पर आरोप भी लगाते थे
एक दूसरे पर आरोप भी लगाते थे
वे हवामें जांच रिपोर्ट भीलहराते थे
पर पूरी बात नहीं बतातेथे
कुछ बातें अपनी सुविधा के लिए छिपातेथे
फिर उसमे झूठ भी मिलाते थ
पर पूरी बात नहीं बतातेथे
कुछ बातें अपनी सुविधा के लिए छिपातेथे
फिर उसमे झूठ भी मिलाते थ
वे एक दूसरे के मुखौटे उतारने में लगे थे
वे अलग नस्ल के लोग थे
उनकी प्रजाति ही अलग थी
वे अलग नस्ल के लोग थे
उनकी प्रजाति ही अलग थी
उनकी भाषा का पतन होचूका था
उनसबके चेहरे पर कोई न कोई दाग थे
उनके हाथ खून से सने थे
उन्हें जेल में होना चाहिए था
पर नके नामपर हवायी अड्डे रखे जा रहे थे
अबतो मूर्तियाँ भी लगाई जारहीथी
डाकटिकट भी जारी हो रहेथे
उनसबके चेहरे पर कोई न कोई दाग थे
उनके हाथ खून से सने थे
उन्हें जेल में होना चाहिए था
पर नके नामपर हवायी अड्डे रखे जा रहे थे
अबतो मूर्तियाँ भी लगाई जारहीथी
डाकटिकट भी जारी हो रहेथे
वे सभी नकाब पोश थे
थे वे भीतर से भेडिये
पर कहते खुद को खरगोश थे .
वे सभी नकाब पोश थे
सत्ता के नशे में मदहोश थे
थे वे भीतर से भेडिये
पर कहते खुद को खरगोश थे .
वे सभी नकाब पोश थे
सत्ता के नशे में मदहोश थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें