गुरुवार, 24 दिसंबर 2015

अगर मेरे पास शरीर नही होता

अगर मेरे पास शरीर नहीं होता
नहीं होतीं मेरी कोई आदिम इच्छाएं
तो क्या तब भी
तुम मुझसे प्यार करते
अगर मेरी आँखें नहीं होती
तो क्या तुम ये कहते
तेरी आँखों के सिवाय
दुनिया में रखा क्या है
अगर मैं हवा होती
तो बाहों में भरते मुझे कैसे
अगर मैं नदी होती
तो फिरमेरे होटों को कैसे चूमते
अच्छा ये बताओ
तुमने मुझे नदी या तितली या फूल क्यों कहा
क्यों तुमने मेरे बालों की तुलना घटाओं से की
क्यों तुमने कहा
कि मेरे बदन से एक खुशबू आती है
आखिर तुमने मुझे चाँद का टुकडा क्यों कहा
सच बताओ
अगर नहीं होता मेरे पास कोई शरीर
तो फिर तुम मेरी आत्मासे कैसे प्यार करते
क्योंकि हरआत्मा शरीर मेंरहती है
उससेनिकल कर
तोवोह सिर्फ भटकती है
तुम्हारी
भाषा की चालाकियां
खोल देती है
तुम्हारे प्रेम का रहस्य
तुम्हारे इरादे छिपे हैं
तुम्हारे प्रतीकों में
मुझे हम बिस्तर करने से पहले सोच लो
तुम चाहते क्या हो
इसज़िन्दगी से

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें