गुरुवार, 11 जुलाई 2019

हत्यारे को बदनाम मत करो

अगर किसी ने किसी की हत्या कर दी
तो हमे बहुत दुःख है
पर हत्यारे को तो कम से कम बदनाम मत करो

अगर किसी ने किसी महिला का बलात्कार किया
तो कानून अपना काम करेगा
पर बलात्कारी को तो कम से कम बदनाम मत करो.

अगर किसी ने दंगे में किसी का घर जला दिया
तो वह एक दिन पकड़ा जायेगा
पर दंगाई को तो कम से कम बदनाम मत करो

अगर किसी ने महफ़िल में कोई गलत शेर पढ़ दिया

तो यह कहकर कि यह ग़ालिब का लिखा हुआ नही है उसके लिए ग़ालिब को तो बदनाम मत करो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें