बच्चे जब मर रहे थे
वे शपथ ग्रहण कर रहे थे
बच्चे जब मर रहे थे
वे मैच का स्कोर पूछ रहे थे
बच्चे जब मर रहे थे
वे जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे .
बच्चे जब मर रहे थे
वे वन्दे मातरम गा रहे थे
बच्चे जब मर रहे थे
तब चुनाव ख़त्म हो गया था
वे बच्चे की लाशों पर अब तिरंगा फहरा रहे थे .
बच्चे नही मर रहे थे
यह पूरा देश मर रहा था
यह एक नया इंडिया था
जो मरते हुए देश मे इस तरह जन्म ले रहा था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें