जब किसी मासूम बच्ची के साथ बलात्कार हो
प्रधानमंत्री को खामोश ही रहना चाहिए
जब अस्पताल में बच्चें मरने लगें
प्रधान मंत्री को चुप ही रहना चाहिए
जब किसी गरीब की झोपडी दंगे में जला दी जाये
प्रधान मंत्री को मौन ही रहना चाहिए
प्रधान मंत्री आखिर प्रधान मंत्री है
उन्हें एक शब्द भी बोलना शोभा नही देता
आखीर उनकी भी एक गरिमा है
वह हर मामूली सी बात पर अपनी राय तो नही दे सकते
वे अपनी एक टांग हवा में उठाकर
आपको तत्काल न्याय जरूर दिला सकते है
वे अपनी गर्दन शुतुरमुर्ग की तरह निकाल कर
बेरोजगारी भी पल में मिटा सकते है
वे एक नाक बंद कर गहरी साँस लेते हुए
एक नया भारत भी बना सकते हैं.
आप अभी थोड़ा और इंतज़ार कीजिये
प्रधान मंत्री को कुछ और दिनों तक
मौन व्रत में ही रहने दीजिये
राष्ट्र निर्माण में वे लगे हैं दिन रात
आप उनके इस नेक कार्य में खलल न डालिए . हो सके तो अपने कैमरे से उन्हें थोड़ा शूट कर लीजिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें