सड़क पर चलते हुए एक बच्चा गिर गया
तो उन्होंने हंसते हुए तालियाँ बजाई
दंगे में किसी का घर चला
तो उन्होंने सबसे पहले तस्वीरें खींची
फिर तालियाँ बजाई
वे बैठे रहे बरामदे में
यह इंतज़ार करते हुए
कि किसी की हत्या हो
और वे जोर दार तालिया बजाएं
एक स्त्री का बलात्कार हो
और वे अपराधियों के पक्ष में तालियाँ
बजाएं
अब सभागार में उन्होंने तालियाँ बजाने का एक विश्व कीर्तिमान बनाया है .
फिर महामहिम आये
बोले -- आप लोग इसी तरह तालियाँ बजाते रहें
इस से हमारा लोकतंत्र मजबूत होता है
फिर क्या तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा आसमान
अगले दिन अ खबार में मुख पृष्ठ पर खबर थी
सत्तर साल में नही बजी थी इस तरह देश के इतिहास में तालियाँ.!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें