बात
तुम्हारे भीतर जो बात है
वो उसमे नहीं
नहीं तो मै
उससे प्रेम नहीं कर लेता
लेकिन मै भी तुमसे कहाँ प्रेम कर पा रहा हूँ,आयरा
मै तो उस बात से प्रेम कर रहा हूँ
जो तुम्हारे भीतर है
मै तुम्हारे भीतर
धंसकर
उस बात के भीतर ही तो
धंसना चाहता हूँ
यह जानना चाहता हूँ
कि आखीर बात क्या है
कि एक बात के लिए मै तुमसे प्रेम कर रहा हूँ
सबसे बड़ी बात ये है
कि इस मुद्दे पर
तुमसे कितनी बार बात कर चूका हूँ
लेकिन हर बार बात होने के बाद भी
तुमसे आज तक कोई बात नहीं हो सकी
तुम में जो बात थी वो किसी में नहीं थी
लेकिन अफ़सोस है
कि तुमने मुझसे बात तो की
पर
आज तक
कभी प्रेम नहीं कर सकी.
विमल कुमार
तुम्हारे भीतर जो बात है
वो उसमे नहीं
नहीं तो मै
उससे प्रेम नहीं कर लेता
लेकिन मै भी तुमसे कहाँ प्रेम कर पा रहा हूँ,आयरा
मै तो उस बात से प्रेम कर रहा हूँ
जो तुम्हारे भीतर है
मै तुम्हारे भीतर
धंसकर
उस बात के भीतर ही तो
धंसना चाहता हूँ
यह जानना चाहता हूँ
कि आखीर बात क्या है
कि एक बात के लिए मै तुमसे प्रेम कर रहा हूँ
सबसे बड़ी बात ये है
कि इस मुद्दे पर
तुमसे कितनी बार बात कर चूका हूँ
लेकिन हर बार बात होने के बाद भी
तुमसे आज तक कोई बात नहीं हो सकी
तुम में जो बात थी वो किसी में नहीं थी
लेकिन अफ़सोस है
कि तुमने मुझसे बात तो की
पर
आज तक
कभी प्रेम नहीं कर सकी.
विमल कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें