जीवन का खिलौना
-----------------------
तुम्हे देख कर
एक बच्चे की तरह क्यों मचलने लगा हूँ
क्यों यह कहने लगा हूँ.
मुझे चाहिए हर हाल में यही खिलौना.
इस उम्र में क्यों जीवित है.
मेरे भीतर एक बच्चा
अभी भी
क्या इस बच्चे को
आज तक नहीं मिला
कोई मनपसंद खिलौना.
विमल कुमार
-----------------------
तुम्हे देख कर
एक बच्चे की तरह क्यों मचलने लगा हूँ
क्यों यह कहने लगा हूँ.
मुझे चाहिए हर हाल में यही खिलौना.
इस उम्र में क्यों जीवित है.
मेरे भीतर एक बच्चा
अभी भी
क्या इस बच्चे को
आज तक नहीं मिला
कोई मनपसंद खिलौना.
विमल कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें