एक तरफ तो तुम मुझे देवी बनाते हो
दूसरी तरफ मेरे साथ बलात्कार भी करते हो
एक तरफ तो तुम मुझे तालीम देते हो
दूसरी तरफ मेरे चेहरे पर एक बुर्का भी डाल देते हो.
दूसरी तरफ मेरे साथ बलात्कार भी करते हो
एक तरफ तो तुम मुझे तालीम देते हो
दूसरी तरफ मेरे चेहरे पर एक बुर्का भी डाल देते हो.
एक तरफ तो तुम मुझ से प्यार जताते हो
दूसरी तरफ मुझे कुलटा बताते हो
एक तरफ तो मेरे सौन्दर्य की तारीफ़ करते हो
दूसरी तरफ तुम मुझे विज्ञापन में बेच भी देते हो.
एक तरफ तुम मुझे अवसर देने की बात करते हो
दूसरी तरफ तुम मेरा इस्तेमाल भी करते .. हो...
तुम को धरतीपर मैंने ही बनाया है
और
तुम मुझे ही . मंदिर मस्जिद जाने से ही रोक देते हो.
तुम अपनी कला में मेरी मुक्ति दिखाकर
मेरी पीठ में चाकू घोंप देते हो .
दूसरी तरफ मुझे कुलटा बताते हो
एक तरफ तो मेरे सौन्दर्य की तारीफ़ करते हो
दूसरी तरफ तुम मुझे विज्ञापन में बेच भी देते हो.
एक तरफ तुम मुझे अवसर देने की बात करते हो
दूसरी तरफ तुम मेरा इस्तेमाल भी करते .. हो...
तुम को धरतीपर मैंने ही बनाया है
और
तुम मुझे ही . मंदिर मस्जिद जाने से ही रोक देते हो.
तुम अपनी कला में मेरी मुक्ति दिखाकर
मेरी पीठ में चाकू घोंप देते हो .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें