बुधवार, 15 नवंबर 2017

मरने से पहले मरने लगती हैं स्त्रियां

मरने से पहले
मरने लगती हैं स्त्रियाँ
जैसे पतझर में झरने लगती हैं पत्तियां
कहती नहीं किसी से
हम मरणासन्न हैं
ले चलो किसी अस्पताल में हमें
कोई डाक्टर भी कहाँ हैं
जो उन्हें मरने से बचा ले
मरने से पहले ही
मरने लगती हैं स्त्रियाँ
उनके पंख जल जाते हैं उड़ने से पहले
उनकी पतंगे आसमान में कट जाती हैं
उनका चाँद चमकने से पहले पीला पड जाता है
मरने से पहले मरने लगती हैं स्त्रियाँ
जैसे जन्म लेने से पहले
सूख जाती हैं कई नदियाँ
मरने से पहले ही
उनका जिस्म बर्फ बन जाता है
न लहरे उमड़ती हैं
न मछलियाँ कसमसाती हैं
न दहकता कोई चिनार बदन में
न बजता कोई सितार
मिलता कहाँ उन्हें किसी का प्यार
मरने से पहले मरने लगती हैं स्त्रियाँ
एक अंधेरी सुरंग में तब्दील होती हुई
एक खँडहर की तरह कराहती
एक जर्जर पुल की तरह उदास
हजारों ख्वाहिशें लिए हुए
कई तरह की खुश्बूओं से वंचित
अतृप्त कामनाओं के साथ जीती
बहुत सारा रहस्य अपने भीतर छिपाए हुए
बहुत सारी वेदनाओं को न बताये हुए
चिता पर जलने से पहले अंगीठी कीतरह जलती हुई
सारा धुआं अपने फेफड़े में सोखती हुई
मरने से पहले
हर युग में इस तह
मर जाती हैं स्त्रियाँ
किस ने मारा है
उन्हें कोई बता सकता है
अगर पता चले
तो कौन उसे सजा दिला सकता है
पुरुषों के स्वप्न में
बार बार जीवित होती हुई.
घर कर जाती हैं स्त्रियाँ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें