अवव्वल तो मैं तुम्हे सलाह नहीं दूंगा
कि तुम करो किसी से प्यार
लेकिन तुम चाहते हो
करना किसी से प्यार
तो उसे सफलता या असफलता के पैमाने से नहीं देखना कभी
अपने समय और भूगोल के हिसाब से रचे जाते हैं
सारे पैमाने
शक्ति संरचना से होते हैं निरंतर संचालित
इसलिए मैं कहता हूँ
अगर तुम चाहते हो करना किसी से प्यार
तो तुम यह हिसाब नहीं रखना हरगिज
कि तुमने पाया क्या
खोया क्या आखिर अंत में
यह तो एक अंतहीन यात्रा है
समुद्र में
जंगल और कंदराओं में
वर्षों से भटकते हुए कोई खोज
सत्य तो यही है
कि पुकारती हैं
यह देह अक्सर
रात के अँधेरे में
छटपटाती है आत्मा
तब फिर प्रेम क्या है
एक कुआँ
एक प्रश्न
प्रेम कोई उत्तर नहीं है
कि तुम करो किसी से प्यार
लेकिन तुम चाहते हो
करना किसी से प्यार
तो उसे सफलता या असफलता के पैमाने से नहीं देखना कभी
अपने समय और भूगोल के हिसाब से रचे जाते हैं
सारे पैमाने
शक्ति संरचना से होते हैं निरंतर संचालित
इसलिए मैं कहता हूँ
अगर तुम चाहते हो करना किसी से प्यार
तो तुम यह हिसाब नहीं रखना हरगिज
कि तुमने पाया क्या
खोया क्या आखिर अंत में
यह तो एक अंतहीन यात्रा है
समुद्र में
जंगल और कंदराओं में
वर्षों से भटकते हुए कोई खोज
सत्य तो यही है
कि पुकारती हैं
यह देह अक्सर
रात के अँधेरे में
छटपटाती है आत्मा
तब फिर प्रेम क्या है
एक कुआँ
एक प्रश्न
प्रेम कोई उत्तर नहीं है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें