बुधवार, 15 नवंबर 2017

सपने के लिए मरकर देखिये

केवल आक्सीजन ही जरुरी नहीं होता
हम सबको जीने के लिए
बहुत चीज़ें होती हैं जरुरी
जिन्दा रहने के लिए
मैं तो किसी की आवाज़ के सहारे भी जी लेता हूँ
बहुत दिनों तक जीया है
मैंने तुम्हारी आवाज़ में
एक झरने की आवाज़ सुनकर
केवल रोटी खाकर ही
भूख नहीं मिटाई जा सकती
मैंने तो किसी की चिठियाँ पढ़कर भी अपनी भूख मिटाई है
कई सालों तक अकेले कमरे में
शब्दों में भी छिपा होता है एक अजीब स्वाद
किसी की भाषा भी कर देती है तृप्त आपको
प्यास मिटाने के लिए
सिर्फ पानी ही जरुरी नहीं होता
एक चित्र को देखकर भी आपका गला तर हो सकता है
बिना बारिश के भी आप कई बार भीग जाते हैं .
जीने के भी बहुत सारे उपाय हैं
मरने की बढ़ती आशंकाओं के बीच
कभी किसी की याद के सहारे
भी जीकर देखिये
केवल आक्सीजन ही जरुरी नहीं होता जीने के लिए .
कभी किसी सपने के लिए भी मरकर भी देखिये
कितनी खुबसूरत हो जाती है तब यह जिन्दगी
Vimal Kumar के वाल से
पसंद करेंऔर प्रतिक्रियाएँ दिखाएँ
टिप्पणी करें
टिप्पणियाँ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें