हत्यारे को भी नही मालूम था
एक दिन उसे फूल मालाएं पहनाई जाएंगी नही पता था बलात्कारी को कि वह सम्मानित भी किया जाएगा दंगाईयों को उम्मीद नही थी कि उनकी तारीफ में लिखे जाएंगे लेख अब सब कुछ संभव था नही था कोई आश्चर्य यह मेरा ही मुल्क था। यह मेरा ही शहर था। यह मेरी ही गली थी। यह मेरा ही मुहल्ला था कहने को अब कुछ नही बचा था शर्मिंदगी की भी हद होती है झूठ का इस कदर प्रदर्शन भी होता है सत्य का गला भी इस तरह कहीं दबता है बस एक हीउम्मीद है रात कितनी भी लम्बी हो एक दिन वह खत्म होगी ही।। विमल कुमार