अब तुम फिर जा रहे हो विदेश
आखिर कितनी बार जाओगे
क्या विश्वाविजयी बनने का स्वप्न भी देखने लगे हो
बहुत भूख है तुम्हारे अन्दर
अमर होने की
इसलिए तुम नहीं जाते हो कालाहांडी
ये बेलछी या गढ़चिरौली
तुम वहीं जाते हो जो तुम्हारे लिए मुफीद जगह है
जहाँ तुम अपनी फसल काटना चाहते हो
अगर तुम जाओगे भी
तो वहां एक तमाशा ही दिखाओगे
कुछ बेच लोगे
कुछ खरीद लोगे
कुछ हड़प भी लोगे
एक फोटो
तो जरूर खीचालोगे
क्या तुम फिर जा रहे हो कहीं
किसी शहर की यात्रा में
मैं तो मेरठ भी नहीं जा पा रहा हूँ
मेरी जेब कट गयी है रस्ते में
तुम फिर जा रहे हो विदेश
इस तरह तुम हर मोड़ पर
लगवा सकोगे अपने पोस्टर
कि तुमने कई देशों में
जीत लिया है किला
क्या तुम उस बुढिया के घर जाओगे
जो ठंढ से ठिठुर रही है
मुझे मालूम है तुम जरूर जाओगे
पर एक कैमरा टीम के साथ जाओगे
साथ में होंगे कुछ अखबार नवीस भी
जो इस मुल्क को बताएँगे
कि तुम्हे बहुत याद आती है गांधी की
आखिर कितनी बार जाओगे
क्या विश्वाविजयी बनने का स्वप्न भी देखने लगे हो
बहुत भूख है तुम्हारे अन्दर
अमर होने की
इसलिए तुम नहीं जाते हो कालाहांडी
ये बेलछी या गढ़चिरौली
तुम वहीं जाते हो जो तुम्हारे लिए मुफीद जगह है
जहाँ तुम अपनी फसल काटना चाहते हो
अगर तुम जाओगे भी
तो वहां एक तमाशा ही दिखाओगे
कुछ बेच लोगे
कुछ खरीद लोगे
कुछ हड़प भी लोगे
एक फोटो
तो जरूर खीचालोगे
क्या तुम फिर जा रहे हो कहीं
किसी शहर की यात्रा में
मैं तो मेरठ भी नहीं जा पा रहा हूँ
मेरी जेब कट गयी है रस्ते में
तुम फिर जा रहे हो विदेश
इस तरह तुम हर मोड़ पर
लगवा सकोगे अपने पोस्टर
कि तुमने कई देशों में
जीत लिया है किला
क्या तुम उस बुढिया के घर जाओगे
जो ठंढ से ठिठुर रही है
मुझे मालूम है तुम जरूर जाओगे
पर एक कैमरा टीम के साथ जाओगे
साथ में होंगे कुछ अखबार नवीस भी
जो इस मुल्क को बताएँगे
कि तुम्हे बहुत याद आती है गांधी की